Breaking News

मोदी नगर रेलवे स्टेशन पर बगैर टिकट २३२ यात्रियों को पकड़ा गया

मोदी नगर रेलवे स्टेशन पर बगैर टिकट २३२ यात्रियों को पकड़ा गया

नई दिल्ली। पिछले दिनों नॉर्दन रेलवे की ओर से गाजियाबाद-मेरठ खंड पर मोदी नगर रेलवे स्टेशन पर स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट चेकिंग जांच अभियान चलाया गया। बताया गया है कि इस दौरान दिल्ली मंडल के २१ टिकट चेकिंग स्टाफ और २५ रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों तथा ०३ जीआरपी कर्मचारियों ने इस अभियान में भाग लिया।

ज्ञात हो कि जाँच के दौरान मोदी नगर रेलवे स्टेशन पर टिकटों की दैनिक बिक्री की तुलना में लगभग २०० एमएसटी/टिकट अतिरिक्त रूप से बिक्री हुए। चेकिंग के दौरान करीब १० पुलिस कर्मी भी बिना टिकट पकड़े गए। इस बाबत मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली डिम्पी गर्ग के अनुसार जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले २३२ यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे ६९,६०० रुपए का राजस्व अर्जित हुआ, वहीं स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट की ओर से ४२,००० रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किया गया।


Most Popular News of this Week