वाट्सएप स्टेटस को लेकर हुए विवाद में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या,3 गिरफ्तार
वाट्सएप स्टेटस को लेकर हुए विवाद में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या,3 गिरफ्तार
पालघर। बोईसर के शिवाजीनगर इलाके में वाट्सएप पर स्टेटस लगाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक महिला का नाम लीलावती देवी प्रसाद (48) है। मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी की रात को लीलावती के घर पर कुछ लोगों द्वारा उनसे बेरहमी से मारपीट की गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उन्हें इलाज के लिए तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है,कि मृतक महिला की बेटी का कुछ दिन पहले कॉलेज में उसके मोबाइल वॉट्सऐप स्टेटस पर पोस्ट किए गए एक मैसेज को लेकर विवाद हो गया था। उस स्टेटस को लेकर हुए झगड़े का असर उनके शिवाजीनगर स्थित नई बस्ती में उनके घर तक आ पहुंचा और यह झगड़ा विवाद में बदल गया। जिसके बाद एक ही परिवार के छह सदस्यों ने मिलकर इकबाल प्रसाद की बेटी और उसकी पत्नी लीलादेवी की पिटाई कर दी। इलाज के दौरान लीलादेवी की मौत हो गई जिसे लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है व मृतक का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। मामले की जांच कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक शरद सोरेलकर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
