Breaking News

डोंगरी में नहीं बनेगा मेट्रो कारशेड; परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक का ऐलान, पर्यावरण प्रेमियों की जीत

डोंगरी में नहीं बनेगा मेट्रो कारशेड; परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक का ऐलान, पर्यावरण प्रेमियों की जीत

लंबे समय से विवादों में घिरे डोंगरी मेट्रो कारशेड प्रोजेक्ट को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। राज्य के परिवहन मंत्री और मीरा-भाईंदर  के विधायक प्रताप सरनाईक ने जानकारी दी कि सरकार ने डोंगरी गांव में प्रस्तावित मेट्रो कारशेड को रद्द करने का निर्णय लिया है।यह फैसला जनआंदोलन और पर्यावरण प्रेमियों के तीव्र विरोध के बाद लिया गया है। दहिसर से मीरा-भाईंदर के बीच बन रही मेट्रो लाइन 9 के तहत यह कारशेड प्रस्तावित था, जिसके लिए करीब 12,000 से अधिक पेड़ों की कटाई की जानी थी। इस प्रस्ताव के खिलाफ स्थानीय नागरिकों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने जोरदार आंदोलन किया था।सुनवाई के दौरान 100 से अधिक आपत्तियाँ दर्ज की गईं, साथ ही मीरा-भाईंदर महानगरपालिका मुख्यालय के बाहर भी आंदोलन हुआ। इससे पहले यह कारशेड राई, मुर्धा और मोर्वा जैसे इलाकों में प्रस्तावित था, लेकिन वहां के विरोध के बाद इसे उत्तन-डोंगरी में स्थानांतरित किया गया था।परंतु पर्यावरणीय नुकसान को देखते हुए नागरिकों के बढ़ते आक्रोश और जनदबाव के चलते शासन ने यह निर्णय वापस ले लिया है।मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा —“शासन ने डोंगरी गांव में मेट्रो कारशेड न बनाने का निर्णय लिया है। जनता की भावना और पर्यावरण संरक्षण दोनों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है।”इस घोषणा के बाद डोंगरी और आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय ग्रामस्थों व पर्यावरण कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। यह फैसला पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।


Most Popular News of this Week